एटा, अप्रैल 14 -- जनपद के माधवानंद इंटर कॉलेज कसेला में सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य बाबूराम को विदाई दी गई। उनके कार्यकाल में विद्यालय ने जनपद, मंडल, प्रदेश स्तरीय खेल, कला एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक हरिशचंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षा से जुड़े प्रधानाचार्य एवं शिक्षक कभी भी अपने जीवन काल में सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वह हमेशा अपने शैक्षिक ज्ञान को किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ नवीन युवा पीढ़ी को अपना दिशा निर्देशन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष रामदास पांडेय, अनूप कुमार सिंह प्रवक्ता, चंदौसी से मोनिका, बच्चन दास, अवधेश कुमार सिंह, राजकुमार, सुनील कुमार, मूलचंद, कृष्ण कुमार पांडेय, राहुल पांडेय, विजय प्रकाश तिवारी, राजकुमार, रामवीर पांडेय एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति...