बक्सर, फरवरी 16 -- बोले जीवन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की नसीहत मेदांता अस्पताल की ओर से निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया फोटो संख्या- 19, कैप्सन- रविवार को एमवी कॉलेज में प्रो. एसके मिश्रा की 81 वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते एमएलसी जीवन कुमार, डॉ. राजेश मिश्रा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, न ही शिक्षा मृत होती है। उक्त बातें एमएलसी जीवन कुमार ने एमवी कॉलेज में आयोजित प्रो. एसके मिश्रा की की 81 वी जयंती के अवसर पर कहीं। कार्यक्रम के दौरान मेदांता अस्पताल पटना की ओर से निःशुल्क स्वस्थ शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 117 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कार्यक्रम के सह प्रायोजक वास्तु विहार बक्सर ने चल रही योजना पर कैम्प में आए लोगों को छूट देन...