गुमला, नवम्बर 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय में रविवार को शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह आयोजित की गई। विद्यालय परिवार ने तीन शिक्षकों सीताराम उरांव, गेब्रियल कुजुर ,लोर्वेता बाड़ा को सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुमला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र खेरवार ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। सरकारी प्रक्रिया भले ही सेवा समाप्त कर दे,लेकिन समाज को दिशा देने का कार्य जीवन भर चलता रहता है। उन्होंने कहा कि तीनों शिक्षकों ने अपना पूरा जीवन बच्चों के भविष्य निर्माण में समर्पित किया है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। अपने विदाई बेला में शिक्षक सीताराम उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाना आसान नहीं,फिर भ...