हजारीबाग, जुलाई 1 -- चौपारण, प्रतिनिधि। रामपुर पंचायत के महादेव टांड स्थित एक शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी के बंद घर से बीते रात लाखों रुपये के आभूषण, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हो गई। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले बगल के घरों को बाहर से बंद कर दिया था। पीड़ित मनोज दिवाकर, जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सेलहरा में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रीना कुमारी,( शिक्षिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय रामपुर) प्रतिदिन की तरह तिलैया स्थित अपने आवास पर चले गए थे। सुबह उनके भतीजे का फोन आया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। मनोज दिवाकर ने जानकारी दी कि रात में अज्ञात चोरों ने पहले बगल के घरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया और फिर उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब ...