लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए वोटर बनने की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठने लगी है। छह नवंबर तक स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में नाम बढ़ाए जाने की अंतिम तिथि थी। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी काफी संख्या में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वा पाए। इस संबंध में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ईमेल भेजकर समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्र में अभी भी काफी स्नातक व शिक्षक वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित नहीं करवा पाए हैं क्योंकि विगत माह में शिक्षकों के सामने दीपावली समेत कई पर्वों की व्यस्तता थी। इसलिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से अनुरोध करके कुछ महीन...