एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। शिक्षक और सिपाही सहित तीन घरों से चोरी करने वाले में कोतवाली नगर, स्पेशल टीमों ने मिलकर दो शातिर भाई, मां, सराफा को पकड़ा। इनके कब्जे से हजारों की नकदी, जेवरात बरामद किए। पकड़े गए शातिर चोर रैकी करने के बाद साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। चोरी के जेवरात मां सराफा को जाकर बेचकर आती थी। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। पुलिस लाइंस में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी श्रवण कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुश राघव, टीम ने मिलकर तीन जनवरी की रात को सैनिक पड़ाव मैदान से दो चोर गोविंदा, इसका भाई लव कुमाार निवासी लालपुर कोतवाली नगर को पकड़ा। पूछताछ में चोरों ने बताया कि साथी गोविंद गिरी निवासी खिड़की मोहल्ला अ...