प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। भाजपा की ओर से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह एवं 'वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिकाविषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिक्षक और शिक्षा डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता में हैं। जब कल्याण सिंह की सरकार थी तो उस समय नकल विरोधी अध्यादेश लागू हुआ था। उस समय कुछ छात्रों और शिक्षकों के लिए चुनौती खड़ी हुई लेकिन उस समय जो सफल हुए वे दुनिया की किसी परीक्षा में पीछे नहीं रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा इसलिए नहीं दी जाती कि नकल कराकर रिजल्ट दे दो। आज हमारा मुकाबला दुनिया के शीर्ष देशों से है। विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज धरती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का झंडा लहरा रहा है। लोगों ...