किशनगंज, जुलाई 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 (एबीएसएस 2025) का उद्घाटन अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रहा। इस राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा सम्मेलन में देशभर से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बिहार से 8 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता शिक्षकों ने इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी दी। किशनगंज जिले से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्तकर्ता शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जिले को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षा ही भारत के भविष्य की नींव है और शिक्षकों का योगदान अमूल्य है।" उन्होंने राष्...