लातेहार, अप्रैल 8 -- लातेहार, संवाददाता। शहर के टाऊन हॉल में सोमवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नए सत्र में शत प्रतिशत नामांकन , पारगमन से संबधित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, वार्डन की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। मौके पर डीसी ने संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन एवं पारगमन तक सुनिश्चित करने का निदेश दिया । सभी प्रधानाध्यपक , सीआरपी, बीपीओ, बीईओ को जिम्मेवारी से कार्य करने तथा सभी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्य का सम्पादन करने का निर्देश दिया। स्कूल टैगिंग, म०वि० से उच्च वि० निकटतम, वर्गवार ट्रांजीशन प्राथमिक कक्षाओ से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करते हुए उनके ठहराव एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी दी गई। उ...