बिजनौर, मई 26 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र नहटौर पर आयोजित सम्मान समारोह में निपुण विद्यालय के लिए अध्यापक और समर कैंप के लिए शिक्षामित्र, अनुदेशक को खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बीना ऋषि (सहायक अध्यापक) यूपीएस इब्राहिमपुर साधो, आफताब(शिक्षा मित्र) इब्राहिमपुर साधो, अनिता शर्मा (शिक्षा मित्र)खोशपुरा, मनोज कुमार(इंचार्ज अध्यापक) यूपीएस ख़िजरपुर, अरविंद कुमार (शिक्षा मित्र) सुनपता, मोहम्मद रशीद सहायक अध्यापक, कंपोजिट कश्मीरी, रवि कुमार(अनुदेशक), नीतू, बबीता(शिक्षा मित्र), मनोज कुमार,सर्वेश कुमार,कुबेर सिंह, अमित मलिक, वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद आफताब प्रधान अध्यापक, मोहम्मद नईम, अनामिका, तकल्लुम जहा, अमर सिंह प्रधान अध्यापक, केशव त्यागी शिक्षा मित्र बालापुर...