बागपत, जून 27 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों को हाईटेक और ऑनलाइन करने के साथ ही शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए शासन ने आदेश दिए हैं। डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर मशीनें खरीदने के आदेश दिए हैं। एक जुलाई से सभी स्कूलों में बच्चे आ जाएंगे, तो इससे पहले स्कूलों को सभी तैयारी पूरी करनी होंगी। शासन द्वारा बाायेमेट्रिक से उपस्थित की समीक्षा की जाएगी। शिक्षकों व कर्मचारियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होगा और एप को शिक्षकों के वेतन से जोड़ा जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के लिए डीआईओएस स्तर पर पोर्टल बनेगा। शासन ने जल्द स्कूलों में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस र...