पटना, अप्रैल 16 -- साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से झांसा देकर 27 लाख रुपये उड़ा लिये। पीड़ितों में पुलिस अधिकारी और शिक्षक सहित एक दर्जन लोग शामिल हैं। रुपये निवेश कर मुनाफा देने, ऑनलाइन कमरा बुकिंग, घर बैठे रुपये कमाने, केवाईसी सहित अन्य तरीकों से ठगों ने चूना लगाया। कई लोगों का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से रुपये की निकासी कर ली गई, जबकि फेसबुक पर ऑनलाइन सामानों का ऑर्डर देकर भी लोगों ने साइबर ठगों के खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिये। सभी मामलों की एफआईआर साइबर थाने में दज कर ली गई है। कंकड़बाग के रहने वाले एक पुलिस अधिकारी की जेब से सब्जी खरीदने के वक्त मोबाइल चोरी कर ली गई। इसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी साइबर ठगों ने कर ली। परसा बाजार के रहने वाले व्यवसायी के मोबाइल पर ठगों ने टेलीग्राम एप से मैसेज भेजा। उन्हें गोल्ड ट्रे...