हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षा संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे के नेतृत्व में गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को स्कूल विलय के संबंध में ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अक्षत पांडे ने कहा कि प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हज...