हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार,संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ होकर प्रेम नगर आश्रम घाट पर खत्म हुआ। प्रेमनगर घाट पर हमले में मारे गए लोगों की याद में दीपदान कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। शिक्षकों और कर्मचारियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। सभा को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी, जनपद मंत्री दीपक चौहान, जनपद प्रभारी सदा शिव भास्कर ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...