संभल, मई 26 -- बेसिक शिक्षा विभाग में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है। जिले के पीएमश्री विद्यालय आकर्षक बने हैं। शिक्षा के स्तर में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुआ है। सभी शिक्षकों का प्रयास होना चाहिए कि वे बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। यह बातें जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कही। वह सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस बीच अधिकारियों समेत शिक्षकों व बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। सोमवार को जिले में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति समेत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया...