रुडकी, मई 8 -- स्विफ्ट चैट ऐप पर हाजिरी के लिए हर दिन ऑनलाइन चेक-इन और लोकेशन साझा करने की प्रक्रिया का उत्तराखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन ने इसके विरोध में बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को संगठन के जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षाधिकारी (प्रारभिक शिक्षा) को ज्ञापन दिया है। जिला संगठन डीईओ बेसिक के माध्यम से निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) देहरादून को स्विफ्ट चैट पर शिक्षक उपस्थिति के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन चेक-इन और लोकेशन साझा करने के विरोध में ज्ञापन भेज चुका है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि स्विफ्ट चैट एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति लोकेशन के साथ चेक-इन का नया फीचर जोड़ना विद्यालय के शिक्षकों की सत्यनिष्ठा पर संदेह खड़ा कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...