पिथौरागढ़, मार्च 9 -- एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने महिलाओं को सम्मानित किया। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए कार्यक्रम के दौरान जिपं प्रशासक दीपिका बोहरा, मेयर कल्पना देवलाल, पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, जिला उद्योग केंद की महाप्रबंधक कविता भगत, खण्ड शिक्षा अधिकारी मूनाकोट सोनी महरा, भूमिका पांडेय सहित 17 महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इधर एसोसिएशन ने मुनस्यारी, धारचूला, बेरीनाग में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। यहां बीआर कोहली, प्रकाश मोहन, पुष्कर टम्टा, देव लोहिया, बासुदेव कुमार, भुवन दोराल, प्रकाश सिंह, सुशीला कोहली, विद्यावती ग्वाल, सुनीता सुकोटी, शीला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...