हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 78 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल युवाओं और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए 14 शिक्षकों को भी शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डाइट भीमताल सुरेश चंद्र आर्य ने छात्रों को मेहनत और एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रीति सिकरी ने बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा ने बच्चों की शिक्षा में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन जि...