मथुरा, नवम्बर 25 -- बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकतर शिक्षक इन दिनों बीएलओ ड्यूटी में व्यस्त हैं और उन्हें 4 दिसंबर तक एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी रोजाना बीएलओ बैठकों के माध्यम से एसआईआर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन इस व्यवस्था के कारण सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण प्रभावित हो रही है। मांट राजा उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर नरेंद्र तिवारी का कहना है कि 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक बेसिक शिक्षा विभाग की अर्धवार्षिक परीक्षाएं निर्धारित हैं, जिससे अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि जब शिक्षक एसआईआर कार्य में लगे हुए हैं, तो परीक्षा की ड्यूटी कौन संभालेगा। विद्यालयों में उपलब्ध स्टाफ बेहद कम रह गया है, जिससे परीक्षाओं के संचालन पर संशय गहराया ...