गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा व उसकी पत्नी नूतन वर्मा तथा दूसरे पक्ष से सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार की पत्नी कल्याणी देवी एवं बेटा मोनु कुमार घायल हुए हैं। चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। शिक्षक कार्तिक पल्स टू हाई स्कूल डुमरी में पदस्थापित हैं। शिक्षक व सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार के परिवार के बीच मारपीट की मुख्य वजह घर के बाहर साफ-सफाई को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। मुफस्सिल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में दोनों पक्षों के आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। शिक्षक पक्ष से पांच एवं सेवानिवृत्त ...