दुमका, नवम्बर 4 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच इन दिनों भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कर्मियों को गत तीन महीना से कॉलेज से वेतन नहीं मिला है। सोमवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मियो का कहना है कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार गुजर गया। लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान नहीं की गई। जबकि कर्मियों समेत शिक्षक को वेतन भुगतान करने के लिए कॉलेज फंड में पर्याप्त राशि मौजूद है। कर्मियों की आरोप है कि कॉलेज के सचिव की मनमानी रवैया के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रही है। वेतन भुगतान को लेकर कॉलेज के प्राचार्य आवश्यक कागजात सचिव के समक्ष प्रस्तुत कर...