दुमका, जुलाई 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बदलाव को लेकर शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीबीएसई बोर्ड द्वारा किए गए नए बदलावों के बारे में शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक करना था। छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ काम करने के लिए जरूरी चीजें सिखाना है, जिससे वे अपने भविष्य के लिए तैयार हो सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों और अभिभावकों को इन बदलावों के बारे में जानकारी दी गई और उनके सवालों का जवाब दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...