बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गयी है। इसकी सूची की एक प्रति समस्त एसडीएम और उनके कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने की अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 थी। नामावली में किसी भी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों के बाबत कोई आक्षेप हो तो 16 दिसम्बर मंगलवार तक या उससे पूर्व प्रारूप-19 पर आपित्त दाखिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...