बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्नातक शिक्षक विधायक निर्वाचन 2026 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को भाजपा कार्यालय में जनपदीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के प्रदेश सह संयोजक व प्रदेश मंत्री शंकर गिरी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बस्ती जनपद में अधिकतम मतदाता पंजीकरण कराते हुए भाजपा उम्मीदवार को विजय दिलाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि कहा कि यह स्नातक शिक्षक चुनाव विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल है। प्रत्येक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि को पूरे समर्पण के साथ अधिकतम मतदाता बनाने के लिए कार्य करना होगा। 10 दिसम्बर तक मतदाता फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि स्नात...