बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- भारतीय जनता पार्टी के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि ने किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक एमएलसी चुनाव मात्र एक चुनाव नहीं है, बल्कि यह हमारे शिक्षा जगत की गरिमा और राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करने वाला चुनाव है। हमें संगठन की एकजुटता और अनुशासन से यह चुनाव पूरी मजबूती से जीतना है। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।...