बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूर्व से निर्धारित मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस मतदान केंद्रों के बाबत यदि कोई आपत्ति हो तो सात दिवस के अंदर आपत्ति/सुझाव मंडलायुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खंड, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष/सचिव, सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) को इससे अवगत कराया गया है। बताया कि जनपद बस्ती के अंतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों के संबंध में यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो निर्धारित अवधि के अंदर जिला निर्वाचन कार...