मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के नये सिरे से संशोधित पुनरीक्षण का कार्य जारी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दो दिसंबर 2025 को किया जा चुका है। इच्छुक व्यक्ति 16 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता में आवेदक का निर्वाचक क्षेत्र का सामान्य निवासी होना आवश्यक है। साथ ही वह अर्हता तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक हो या समतुल्य योग्यता रखता हो। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवेदक का क्षेत्र का सामान्य निवासी होना व एक नवंबर 2025 से प...