प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। 25 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों में समायोजन को लेकर सरकार के निर्णय का विरोध जारी है। गुरुवार को शिवगढ़ ब्लॉक संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने रानीगंज में बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। प्राथमिक शिक्षक संघ शिवगढ़ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि सरकार ने सैकड़ो विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होने पर उन्हें दूसरे विद्यालय में समायोजित कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन विद्यालयों में शिक्षकों को लगा करके छात्र संख्या बढ़ाई जाए। जिससे विद्यालय बंद करने के बजाय संचालित होंगे। अध्यक्ष ने शासन को जिला बेसिक अधिकारी के माध्यम से पत्र लिखते हुए मांग की है कि इतनी जल्दी विद्यालयों को समायोजित कर दिया जाएगा, तो समा...