मेरठ, जून 13 -- एक व्यक्ति ने फर्जी शपथपत्र लगाकर एक साथ आठ कॉलेजों में नौकरी की। सभी से वेतन भी पाया। कई वर्षो से खेल चल रहा था। सरधना के पाली स्थित अटलांटिस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की कार्यवाह अध्यक्ष पूनम शर्मा ने उसके फर्जीवाड़े को पकड़ा। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने सरधना पुलिस को मुकदमे के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। अटलांटिस कॉलेज ऑफ एजुकेशन पाली की कार्यवाहक अध्यक्ष पूनम शर्मा ने कोर्ट में दाखिल किए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनेश नामक व्यक्ति ने झूठे शपथ पत्रों के आधार पर आठ कालेजों में एक ही समय पर नियुक्ति पाई और वेतन यहां से लिया। इन सभी नियुक्तियों के दौरान आरोपी ने झूठे शपथपत्र दिए कि वह किसी अन्य संस्था में कार्यरत नहीं है। वह पहले से...