रांची, सितम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में शुक्रवार को सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसमें कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और एक विश्वविद्यालय के प्राध्यापक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। शिक्षकों को विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए, जिसमें सबका विकास और सबकी भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि एजुकेशन 4.0 में हमें एआई और भविष्य के तकनीकी केंद्रित शिक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। कुलपति ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हम सभी कृतसंकल्पित होकर विश्वविद्यालय और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, तभी सही मायने में देश को बनाने वाले सभी शिक्षकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रजिस्ट्रार के कोसल र...