हाजीपुर, नवम्बर 28 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले वरिष्ठ शिक्षक उमेश सिंह के असामयिक निधन पर गुरुवार को गंडक प्रोजेक्ट स्कूल प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता डॉ. मधुसूदन सिंह और संचालन अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह ने किया। वक्ताओं ने बीमारी के कारण उनके असामयिक निधन पर शोक जताया। वार्ड पार्षद अरुण कुमार सिंह, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार, क्षत्रिय महासभा के अरविंद कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार, राज कुमार सिंह, गोपाल झा, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी...