जौनपुर, अगस्त 4 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर लखौवा गांव निवासी 45 वर्षीय शिक्षक उमेश चंद यादव का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया। जिला पंचायत सदस्य द्रौपती यादव के देवर एवं जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट गुलाबचंद यादव के छोटे भाई के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ जुट गई। उमेश बीते कुछ माह से पीजीआई में भर्ती थे। उमेश चंद करंजाकला ब्लॉक के मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। उनके निधन की खबर पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूल बंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...