देहरादून, अगस्त 26 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक आज जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से अपनी जिला इकाईयों को बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को शिक्षकों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया था। माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक 18 अगस्त को चॉकडाउन हड़ताल पर हैं। स्कूलों में पढ़ाई से लेकर मासिक परीक्षा जैसे काम अतिथि शिक्षक संभाल रहे हैं। ऐसे में अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई ठप है और मासिक परीक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। इधर, हड़ताल खत्म करने को लेकर शिक्षा महानिदेशक ने पहल करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से बुधवार को वार्ता भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। वहीं, सरकार अभी त...