श्रीनगर, सितम्बर 7 -- शिक्षक दिवस पखवाड़े पर मेडिकल कॉलेज में सालभर की उत्कृष्ट शैक्षणिक और चिकित्सा सेवाओं के लिए डर्मेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक डिमरी, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. विनिता रावत तथा एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनिल द्विवेदी को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया।मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने कविताओं, भाषण और नाट्य-प्रस्तुतियों से शिक्षकों का मन मोहा। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि वे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। उनका प्रभाव जीवनभर छात्रों के व्यक्तित्व और सोच पर दिखाई देता है। मेडिकल शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीधे मरीजों के जी...