बिजनौर, दिसम्बर 12 -- भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आईआईएसएफ 2025 में इस वर्ष जनपद बिजनौर से अमित कुमार शर्मा सहायक अध्यापक विज्ञान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदनपुर, ब्लॉक नूरपुर, का चयन देशभर के 324 उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ गुरुकुल विज्ञान शिक्षक कार्यशाला के लिए किया गया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीयआयोजन चंडीगढ़ पंचकूला में 6 से 9 दिसंबर तक आयोजित हुआ। जिसमें देशभर से शिक्षकों, वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आईआईएसएफ 2025 का यह गुरुकुल सत्र विज्ञान शिक्षण को अधिक रोचक, प्रायोगिक, प्रेरणादायक और भविष्य उन्मुख बनाने पर केंद्रित था। कार्यशाला में शिक्षकों को आधुनिक वैज्ञानिक मॉडल, स्टीम आधारित शिक्षण विधियाँ, एआई व रोबोटिक्स के उपयोग, जलवायु एवं पर्यावरण शिक्षा, तथा कम संसाधनों में प्रभावी...