हापुड़, अक्टूबर 10 -- राजकीय इंटर कॉलेज अनूपपुर डिबाई के विज्ञान टीचर अमित कुमार शर्मा टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम आए हैं। यह प्रतियोगिता दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में आयोजित हुई। इसमें कई विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर उन्हें समग्र शिक्षा माध्यमिक की जिला समन्वयक दीपा तोमर एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.मनोज कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों द्वारा उनके नवाचारों की सराहना की गई। उपलब्धि पर जिले के अनेक लोगों ने उन्हें बधाईयां दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...