बगहा, नवम्बर 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में शिक्षक अभ्यर्थियों की दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित अन्य आवश्यक कागजातों की की जांच व बायोमेट्रिक मिलान किया गया। शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूर्व की तरह पांच टाइम स्लॉट में पूरी की गई। सर्वोच्च न्यायालय में दायर पुनर्विचार याचिका में पारित आदेशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरआई वन व टू अंतर्गत खुला एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 18 महीने का डिप्लोमा (डीएलएड) कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। इस काउंसिलिंग में आयोग की ओर से अनुसंशित सूची द्वारा चयनित अभ्यर्थी, जिनका चयन विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1 से 5) एवं विद्यालय अध्यापक (कक्षा 6 से 8) में ह...