प्रयागराज, अप्रैल 19 -- महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीएम) का सम्मेलन शनिवार को हुआ। प्रधानाचार्या अंजना सिंह सेंगर की अध्यक्षता में अभिभावकों में से ही सर्वसम्मति से पीटीएम पदाधिकारियों को चुना गया। गोरखनाथ विश्वकर्मा अध्यक्ष, रजनीश रस्तोगी उपाध्यक्ष व धीरेंद्र सहाय को कोषाध्यक्ष चुना गया। डॉ. प्रेमलता गौतम ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। अभिभावकों से अपील की गई कि प्रतिदिन अपनी बेटियों को स्कूल भेजें और उनका फीडबैक भी लें। सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन इंदुबाला श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...