बक्सर, मई 3 -- युवा के लिए --- कार्यक्रम समय-समय पर शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक होगी जीवन में स्वच्छता व साफ-सफाई की आदतों को भी अपनाये फोटो संख्या 14 कैप्शन - शनिवार को डुमरांव राज हाईस्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में शामिल छात्र-छात्राएं। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाईस्कूल के सभागार में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के अच्छाई एवं जो कुछ कमी है उसे शिक्षकों के समक्ष रखी। शिक्षकों द्वारा बच्चों में सुधार व प्रगति को लेकर आश्वासन भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनुराग कुमार मिश्रा ने किया जबकि संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष केके ओझा ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों के हित में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी जरूरी है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास ...