बोकारो, जनवरी 16 -- दामोदा। राजकीयकृत प्लस टू उवि दुगदा के सभागार में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, मुखिया रेणु देवी, प्राचार्य प्रद्युत कुमार व सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। मंच संचालन शिक्षक ललित महतो व संगीता देवी ने किया। छात्रा पिहु कुमारी को दिशोम गुरु शिबू सोरेन ट्रॉफी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, नवाचार परियोजना में स्कूल मानेटरिंग सिस्टम में अमनजीत नायक राज्य स्तर में प्रथम, जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में माही ग्रुप राज्य में तृतीय एवं जिला प्रथम, प्री बोर्ड परीक्षा में कक्षा दशम की छात्रा माही कुमारी, छात्र शिवम् गुई एवं बारहवीं कक्षा के कला संकाय में मुस्कान कुमारी, विज्ञान संकाय में कुमकुम कुमारी एवं वाणिज्य संकाय में शिवनी कुमार...