बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय सहिया बनकट में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में अभिभावकों से बच्चों के शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व विद्यालयों के शैक्षिक कार्यों से भी अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक आनंद कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति को शैक्षिक गतिविधियों एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराना है। इसके तहत विद्यालय में छात्रों का नामांकन, शत प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि करना है। लोगों को शारदा कार्यक्रम समर्थ कार्यक्रम के तहत डीबीटी धनराशि, ऑपरेशन कायाकल्प, अपार आईडी, इको क्लब, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान सहित विद्यालय में साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा...