गढ़वा, सितम्बर 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय झगराखांड़ के सभाकक्ष में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया गया। मौके प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह कहा ने कि अभिभावक अपने बच्चों को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय भेजने का प्रयास करें और साथ ही समय-समय पर अपने बच्चों की जानकारी दूरभाष से या स्वयं विद्यालय में आकर लेते रहें। संगोष्ठी में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधार राम ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखना केवल शिक्षक की ही जिम्मेदारी नहीं है अपितु अभिभावकों की भी है। अभिभावकों से उन्होंने आग्रह किया कि सभी अपने बच्चों को अनुशासित बना कर विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें। संगोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्या...