बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- फोटो : अस्थावां स्कूल-अस्थावां के निजी स्कूल में परीक्षाफल के साथ छात्र। अस्थावां, निज संवाददाता। शिक्षक और अभिभावकों की बैठक में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गयी। इस दौरान अभिभावक और शिक्षक के बीच बेहतर संवाद बनाने पर भी जोर दिया गया। साथ ही छात्रों के बीच परीक्षाफल का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम रविवार को बेनार के परिवर्तन द स्कूल में हुआ। प्राचार्य ईं. राजू कुमार ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों में समन्वय होना चाहिए। पढ़ाई के साथ ही बच्चों को अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इससे उनका समग्र विकास होता है। उन्होंने नियमित सुझाव व सहयोग पर बल दिया। मौके पर कई अभिभावकों ने अपने सुझाव दिये। कई अभिभावकों ने अधिक प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्...