गिरडीह, सितम्बर 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के दोंदलो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक में उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया तुलसी महतो, पंचायत समिति सदस्य हेमंती देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बैठक में बच्चों के शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। अभिभावकों ने इसके लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया। बैठक के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को स्कूल परिवार के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले चार महीने से नियमित स्कूल आने, प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में टॉप क...