सुल्तानपुर, मई 4 -- सुलतानपुर, संवाददाता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरैया भरथी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां सीएमसी के सदस्यों का चुनाव किया गया। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम प्रथम, तृतीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को प्रधानाचार्य की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य संगीता ने बताया कि संगोष्टी में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र नितिन कुमार मौर्य 92,33 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर रही लक्ष्मी प्रजापति 86.33 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रतन माला 86.66 को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव, एसएम डीसी के सदस्य आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां पर वंदना यादव, पूर्व प्रधान परमात्मा यादव, अंकिता द्विवेदी, विजय लक्...