अररिया, दिसम्बर 26 -- सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 'हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा' के थीम पर आधारित रहा। सभी जगहों पर संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक द्वारा की गई । इस दौरान प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहां में बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष क्षमताओं से युक्त होता है, आवश्यकता है उसकी पहचान कर सही मार्गदर्शन और सहयोग देने की। विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। संगोष्ठी के दौरान कक्षा-वार शिक्षकों द्वारा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, व्यवहार, रुचि एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानका...