लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- पसगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर अहलाद में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने की। बैठक में अभिवावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया। बैठक में बोलते हुए सहायक अध्यापक विश्वास कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति से उनका स्कूल से जुड़ाव बढ़ता है। साथ ही उनके अधिगम स्तर में भी बढ़ोत्तरी होती है। एसएमसी अध्यक्ष मकरंद ने आधार कार्ड व स्कूली रिकॉर्ड में जन्मतिथि अलग अलग दर्ज होने का मुद्दा उठाया। बैठक में संजीव राघव, सुनीता रानी, दिव्या यादव सहित ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर अहलाद की प्रधान अध्यापिका रेखा भारद्वाज ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...