पूर्णिया, नवम्बर 29 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षकों ने अभिभावकों से बातचीत किया। शिक्षकों ने कक्षा संचालन से लेकर मध्याह्न भोजन के व्यवस्था के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी। इसके अलावा छात्रों की उपस्थिति, फॉर्म भरे जाने के साथ-साथ सरकार द्वारा मुहैया की जाने वाली सभी तरह की सुविधा कि जानकारी भी अभिभावकों को दी गई। कई विद्यालय में अभिभावक शैक्षणिक सत्र के संचालन से असंतुष्ट दिखे तो कुछ विद्यालय में शैक्षणिक सत्र के संचालन के साथ-साथ मध्याह्न भोजन संचालन से भी संतुष्ट थे। हालांकि अधिकतर विद्यालय की व्यवस्था से अभिभावक असंतुष्ट हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की गई है उनमें मुख्...