लोहरदगा, दिसम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस नदिया हिंदू लोहरदगा में विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया।इसमें जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर मुख्य अतिथि थीं। डीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक और अभिभावक के सामूहिक प्रयास से बच्चों का सर्वांगीण विकास जैसे शैक्षणिक,भावनात्मक, सामाजिक विकास होता है। जिससे बेहतर शैक्षणिक परिणाम, और घर व स्कूल के बीच एक सामंजस्यपूर्ण सीखने का माहौल बनता है। जो बच्चे की सफलता की नींव रखता है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पीटीएम का उद्देश्य आत्म मंथन करना है और अभिभावक यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा पढ़ाई के अलावा खेल प्रतियोगिता, एनसीसी में भाग लिया है या नहीं और अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। तब ही बच्चे ...