भागलपुर, फरवरी 8 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की परबत्ती स्थित रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डा. बसुंधरा लाल, बिहार प्रदेश सचिव विद्या भारती प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डोकानिया ने संयुकत रूप से किया। इस मौके पर प्राचार्य आकाश कुमार भी मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि छात्र-छात्राओं का विकास सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि उसके आसपास के वातावरण व पारिवारिक माहौल से भी होता है। लक्ष्मी नारायण डोकानिया ने कहा कि मैं अपने युवावस्था में इस विद्यालय की स्थापना काल में जिन उद्देश्यों को लक्ष्य के रूप में संस्थापकों ...